Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर / पहल संस्था के संस्थापक रचित निगम ने तेरहवीं बार किया रक्तदान,बचाई मोहम्मद इमरान की जान

पहल संस्था के संस्थापक रचित निगम ने तेरहवीं बार किया रक्तदान,बचाई मोहम्मद इमरान की जान


रिपोर्ट: हाशिम मलिक
जनपद सीतापुर मोहल्ला शास्त्री नगर रहने वाले रचित निगम पिछले कई वर्षों से ‘पहल’ नामक संस्था चला रहें हैं संस्था जनसरोकार से जुड़े कार्यों को बख़ूबी करती आरही हैं। संस्था से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता आपदा के समय चाहे कोरोना काल हो या बाढ़ प्रभावित इलाक़े हो संस्था के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती हैं।
संस्था रक्तदान,मेडिकल शिविरो का भी आयोजन करती रहती हैं व व्यक्तिगत तरीक़े से संस्था के कार्यकर्ता रक्तदान करते आरहें हैं इसी क्रम में आज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रचित निगम ने शीबा अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के शख्स को रक्तदान किया हैं।इमरान के शरीर मे रक्त की कमी थी डॉक्टरो रक्त की कमी बताई इस कमी को पूरा करने के लिए इमरान के परिवारजनों ने कई जगहों पर राब्ता क़ायम किया लेकिन मायूसी ही हाथ लगी किसी तरह से परिवारजनों को संस्था के बारे में पता लगते ही रचित निगम को फ़ोन करते हैं रचित फ़ौरन ही इस पुनीत कार्य के तैयार हो जाते हैं और इमरान की जान बचाने का सबब बन जाते हैं। यही कारण जिसकी वजह से संस्था समूची जनपद में सुर्खियों में बनी रहती हैं।

About Public News 7

Check Also

चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन।लड़कियों ने ज्यादातर प्रतियोगिताओं में मारी बाजी

🔊 पोस्ट को सुनें सीतापुर।लहरपुर तहसील का तेजी से बढ़ता हुआ मान्यता प्राप्त चुन्नू मुन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *