Report : Hashim Malik
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत समस्त पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से बृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा ईकेवाईसी की जा रही है। जिसमें अहम भूमिका में जनपद- सीतापुर से जिला कृषि अधिकारी एवं जिला प्रबंधक सीएससी आशीष शुक्ल व मतीन अहमद से सामंजस्य स्थापित कर जिले में लगभग 200 स्थानों पर कैंप आयोजित की गई है
जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार द्वारा यह बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 से संचालित है अप्रैल से जुलाई 2023 की अवधि हेतु 14 वी किस्त के भुगतान के लिए लाभार्थी कृषकों की ई-केवाईसी होना अनिवार्य है प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक बृहद ग्राम पंचायत शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा जिसके कार्यक्रम निर्धारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा कर दिया गया है इन शिविरों में किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान के साथ-साथ उनका ई-केवाईसी कराए जाने की प्राथमिकता है पीएम किसान पोर्टल पर किसानों को अपने मोबाइल ओटीपी आधारित व बायोमेट्रिक आधारित ई केवाईसी कराने की सुविधा है जहां कॉमन सर्विस सेंटर पर ईकेवाईसी की जा रही है।
सीतापुर सीएससी जिला प्रबंधक मतीन अहमद व आशीष शुक्ला के द्वारा सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा इस क्रम में जनपद के ब्लॉक स्तर व गांव स्तर पर कैम्प लगाकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया गया है यह सिलसिला 10 जून तक चलेगा।