Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / नेनुआ कलयुग नारायण महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में श्री श्री 1008 श्री सत्यनारायण गुरु सम्राट नानू चपरासी धाम से जन्म उत्सव के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा

नेनुआ कलयुग नारायण महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में श्री श्री 1008 श्री सत्यनारायण गुरु सम्राट नानू चपरासी धाम से जन्म उत्सव के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा


विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नेनुआ कलयुग नारायण महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में श्री श्री 1008 श्री सत्यनारायण गुरु सम्राट नानू चपरासी धाम से जन्म उत्सव के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा

स्थित डिप्टी साहब के मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा में श्रद्धालु सड़क पर लेट कर घूमते हुए कांवर लेकर चल रहे थे इस पावन एवं पुनीत अवसर पर निकल गई शोभायात्रा डिप्टी साहब के मंदिर से आरंभ होकर महबुलला गंज होली का मैदान पाटकर पचपेड़ा छोटी मंडी गुलाब बाड़ी रामपुर रोड होते हुए डेरी गांव तथा सरस्वती विहार में विचरण करते हुए पंडित नागला बायपास पहुंची और वहां से कार्यक्रम स्थल धनवा आश्रम हनुमान मूर्ति बाईपास पहुंचकर संपन्न हुई शोभा यात्रा में जहां एक और भगवान के संदेशों को प्रचारित करती झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्रित ही तो वही माता काली का अखाड़ा तथा राधा कृष्ण की नृत्य करती मनमोहक झांकियां भी सभी के आकर्षण का केंद्र रही शोभा यात्रा को देखने के लिए भक्तों का जन सैलाब उम्र रहा था शोभा यात्रा को रास्ते में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न हो इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन पूरे तरह से सतर्क नजर आया इसी के साथ यातायात को भी सुचारू रखने में यातायात पुलिस का पूरा सहयोग रहा इस अवसर पर शोभायात्रा में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार अतुल चंद्र शर्मा मनीष पाल सिंह नरेश प्रजापति अवनीश पाठक रोहितकुमार शर्म सिंह विजेंद्र कुमार मनोज शर्मा और महिला भक्तों में बाबा की शिष्या भक्त जन संतोष कुमारी पुष्पा सक्सेना मिथिलेश कुमारी राजवीर सिंह आदि शाहिद बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उपस्थित रहे।

मुरादाबाद से ज्ञानेन्द्र शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट

About Public News 7

Check Also

उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल पर सरचार्ज में छूट के लिए लायी गयी एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की सुविधा सीएससी जन सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर उपलब्ध है।

🔊 पोस्ट को सुनें विधुत विभाग के द्वारा OTS (वन टाइम सेटलमेंट योजना) का शुभारंभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *