चौधरी जगराम सिंह लटूर सिंह इंटर कॉलेज चौंकूनी संभल के वार्षिक उत्सव में
श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी का कॉलेज प्रबंधन व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया नागरिक अभिनंदन इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि किसी भी देश का असली धन उसके बैंकों में नहीं अपितु उस देश की शिक्षण संस्थानों में होता है हमारे जिस प्रकार के शिक्षण संस्थान होंगे उसी प्रकार के विद्यार्थी होंगे और जिस प्रकार के विद्यार्थी शिक्षण संस्थानों से निकलेंगे आने वाले समय में देश की देश की छवि विश्व पटल पर उसी प्रकार की दिखेगी देश की प्रगति के लिए सुशिक्षित नागरिकों का होना शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है हमें इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था कर देनी चाहिए जिससे जिस देश में रोजगार मांगने वाले लोगों की संख्या न बढ़कर रोजगार देने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो हमारी शिक्षा हमें स्वावलंबी बनाए विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से आचार्य गदगद दिखाई दिए आचार्य जी ने कहा कि मुझे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का शिक्षण संस्थान देखकर बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है जिसमें अनुशासन सेना की भांति है और शिक्षा आधुनिक और पुरातन दोनों को समावेश किए हुए हैं कार्यक्रम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह वर्तमान ब्लाक प्रमुख संभल कुलदीप सिंह चाहल विद्यालय के प्रबंधक नवीन त्यागी विद्यालय के प्रधानाचार्य रोबिन त्यागी कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमराज त्यागी एवं विशिष्ट संरक्षक ओमप्रकाश त्यागी एल टी साहब के द्वारा दीप प्रचलन किया गया । कॉलेज की छात्रा शिखा ,धारण शिवानी, पल्लवी एवं निशा के द्वारा मां शारदे तू कहां वीणा बजा रही है सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई खुशी कोहली फायदा ने शुभ दिन आयो रे स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया जीविका राज एवं रेनू ने मां तेरी उंगली पड़कर चला । चली में होली खेलने कान्हा जी के संग भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर भूमिका ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया विद्यालय के छात्र अजब सिंह कोशिंदर तपेश अनिकेत कुणाल एवं कोशिंदर ने देश भक्ति का नाटक सरदार भगत सिंह प्रस्तुत किया विद्यालय की छात्र खुशी कोहली कुमकुम सीनू दिया त्यागी शिवानी शालिनी संगीता आदि ने कौशल्या दशरथ के नंदन राम ललाट शोभित के चंदन भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को राममय बना दिया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह रिंकू ,चौधरी खिलेन्द्र सिंह आचार्य दुष्यंत शास्त्री पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष संसार सिंह भाजपा नेता कुलदीप चहल ओम प्रकाश त्यागी आटी साहब आदि ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य प्रेम राज त्यागी एवं मंच का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार त्यागी अशोक कृष्णम ने किया