विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी मुरादाबाद महानगर के द्वारा नवरात्रों के पवित्र अवसर पर दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम आई एम ए के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि, श्रीमती रेखा मदान जी रही, श्रीमती डॉ विमीता अग्रवाल जीने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत शक्ति साधना प्रमुख बहन एकता गुप्ता जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, मंच पर बहन शालू सैनी जी, विभाग संयोग का, एवं महानगर दुर्गा वाहिनी संयोग का नीता सैनी जी आदि बहनों के साथ कार्यक्रम में बहन ममता रानी, बहन अंजू पाल, बहन आशा रानी, बहन अनीता यादव, बहन संगीता रानी, बहन सरिता रानी, माता लक्ष्मी जी बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहने उपस्थिति रही कार्यक्रम की व्यवस्था एवं जलपान सेवा विभाग मुरादाबाद महानगर की सेवा टोली सदस्यों, बहन ममता रानी, सा सेवा प्रमुख नितिन यादव जी, चरण सिंह जी सेवा टोली सदस्य, विक्की सैनी जी, अरविंद कुमार जी, विशाल कश्यप जी के द्वारा किया गया
पब्लिक न्यूज 7 से राजन सहगल की रिपोर्ट।।