वन महोत्सव के अंतर्गत सीता रसोई ट्रस्ट ने लगाए पौधे
सीता रसोई के महासचिव सुधांशु कौशिक ने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बन महोत्सव के अंतर्गत सीता रसोई ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न तरह के पौधे लगाए जाएंगे उसी के अंतर्गत आज विवेक विहार कॉलोनी में किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल के साथ मिलकर के पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक सुनील कुमार शर्मा एवं हृदयेश कुमार सिंह जी ने यह बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहला काम हमारा पौधा लगाने का होना चाहिए अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट को 11 वर्ष पूरे हो गए हैं इस उपलक्ष में आज 11 पौधे लगाए गए जिसमें से आम का पौधा जामुन नीम पीपल अमरुद और आवंला जैसे फलदार वृक्ष पार्क में लगाए गए इस अवसर पर सीता रसोई ट्रस्ट के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर के पार्क में पौधा लगाने के साथ-साथ यह संकल्प लिया कि हम निरंतर इस पौधे की देखभाल भी करेंगे आज की व्यवस्था में कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मीनू चौहान जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ पर एक पौधा जरूर लगाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक पांडे धीरज गुप्ता राकेश कुमार वर्मा सत्य प्रकाश वार्ष्णेय राजेंद्र प्रसाद सक्सेना धर्म प्रकाश शर्मा सुनील कपूर इंजीनियर सुनील कुमार शर्मा शशांक वार्ष्णेय शरद माथुर जूही माथुर नरेश चौहान शिव ओम कुमार गुप्ता विक्रम सिंह सीसी शर्मा गीतांजलि दक्ष , संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे ।