भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा किया गया विशिष्ट सेमिनार का आयोजन
मुरादाबाद, 15 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महानगर के बुद्धिविहार स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के निजी आवास पर एक प्रबुद्धजन के साथ विशिष्ट सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें महानगर के कवि, संगीतकार, नाट्यकार, कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ० विशेष कुमार गुप्ता ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से पधारीं श्रीमती नीरा सिन्हा ‘वर्षा’ प्रदेश सह-संयोजक, भाजपा, लखनऊ रहीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ० प्रेमवती उपाध्याय, संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, भाजपा, महानगर मुरादाबाद के द्वारा किया गया।
मतदाताओं की जागरूकता से संबंधित इस कार्यक्रम का प्रारंभ संवादात्मक परिचर्चा शैली में हुआ जिसमें महानगर से उपस्थित हुए कवि, गीतकार, अभिनय, रंगमंच, संगीत, कला एवं संस्कृति से जुड़े हुए लोगों ने अपनी-अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा सिन्हा ‘वर्षा’ के द्वारा संवादात्मक शैली में पार्टी की उपब्धियों पर चर्चा करते हुए 19 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले मतदान में मतदाताओं को कैसे अधिकाधिक संख्या मतदेय स्थल तक पहुँचाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराएं तथा जनजागरूकता के माध्यम से घर से वोट डालने के लिए प्रेरित करने सम्बन्धी सुझाव दिए।
डॉ० विशेष कुमार गुप्ता के अध्यक्षीय उद्बोधन से समाप्त हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीमा शर्मा (शिक्षाविद) अशोक बिश्नोई, (फिल्म निर्देशक), आदर्श भटनागर (संगीतकार), सरिता लाल (महिला उद्यमी/नाटककार), माधुरी सिंह (रंगमंच), राजीव ‘प्रखर’ (दोहाकार) मनोज ‘मनु'(कवि/बांसुरी वादक), धवल दीक्षित (समाजसेवी), डॉ० महेश ‘दिवाकर’ (साहित्य भूषण), आर० पी० त्रिपाठी (निर्देशक) रमेशचंद्र गुप्त (गीतकार), महेंद्र पाल गुप्ता (बांसुरी वादक), काले सिंह साल्टा (आशुकवि),रमेश वर्मा (रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री परिवार)
राजदीप (नाटककार) आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।