दिनांक: 18 अगस्त 2025
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया ज्ञापन
रामपुर।
नगर पालिका परिषद रामपुर में लंबे समय से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में जानबूझकर की जा रही देरी को लेकर आज सभासदगण ने उपजिलाधिकारी सदर से मुलाक़ात की और विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
समस्या का विवरण:
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि समय पर आवेदन करने के बावजूद आवेदकों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए महीनों तक नगर पालिका परिषद के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी यह कहकर टाल दिया जाता है कि “फाइल सीएमओ कार्यालय में है”, तो कभी “फाइल उपजिलाधिकारी सदर के पास है”।
जबकि हकीकत यह है कि अधिकतर आवेदनों पर समय पर कार्यवाही नहीं की जाती और लोगों को जानबूझकर भ्रमित किया जाता है।
कानूनी पहलू:
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि Births and Deaths Registration Act, 1969 की धारा 8 एवं 13 के अनुसार,
जन्म एवं मृत्यु की सूचना निर्धारित समय सीमा (21 दिन) में दिए जाने पर प्रमाण पत्र निर्गत करना संबंधित स्थानीय निकाय की बाध्यकारी जिम्मेदारी है।
बिना उचित कारण देरी करना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह आमजन के मौलिक अधिकारों का भी हनन है।
प्रमाण पत्रों में देरी के कारण नागरिक सरकारी योजनाओं, बीमा क्लेम, पेंशन, स्कूल एडमिशन, संपत्ति उत्तराधिकार, और अन्य कानूनी कार्यों से वंचित हो जाते हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
उपजिलाधिकारी सदर, रामपुर ने सभासदगण को आश्वासन दिया कि
आगामी 15 दिनों के भीतर सभी लंबित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
यदि भविष्य में जानबूझकर देरी या लापरवाही पाई गई तो संबंधित निरीक्षक व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही (कानूनी कार्रवाई) की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों की चेतावनी:
सभासदगण ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में प्रमाण पत्र जारी नहीं होते हैं तो वे उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार न्यायालय की शरण भी लेंगे।
इस मौक़े पर सभासद शाहवेज अंसारी, मोहम्मद ज़फ़र,दिनेश कुमार उर्फ दिन्ने, फहीम अहमद, मोइन अंसारी,मुराद कलीम,हाजी शादाब, गुफरान खान, नावेद कुरैशी,वसीम अब्बासी, जियाउर रहमान बाबू, मुशाहिद उर्फ गुड्डू,जमील इनायती, शाहब खां, शमीम खान, अलीम खान, बाबू खान सुर्खे, राजू सिकंदर,अजहर मियां, रफ़ीउल्लाह खां, शावेज़ उर्फ डम डम,मुन्ने खां, मोहम्मद आसिफ़, तनवीर खान, ख़लील अहमद, तारिक खां, यासीन उर्फ गुड्डू, नावेद चौधरी, सरफ़ाज़ उर्फ गुड्डू, महफूज़ उर्फ़ गुड्डू, महफूज़ उर रहमान खान,गुड्डू तनवीर, हबीब खान, अफ़्फान खां ,आदि लोग मौजूद रहे।