दिनांक 17-4-25 को भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य का अधिष्ठापन समारोह रेड सफ़ायर बैंकेट हॉल, मुरादाबाद में हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष यश कुमार सिंघल, सचिव दीपाली अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नमन जैन एवं वंशिका अग्रवाल बाल विकास एवं महिला संयोजक के दायित्व पर चुने गये।
इसी के साथ ही परिषद में शामिल हुए नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी डा॰ नितिन दालभ, राष्ट्रीय सदस्य सेवा समिती रहे। मुख्य अतिथी के रूप में क्षेत्रीय अधिकारी श्री निर्मल मेहता, श्री अजय विश्नोई, श्री जगन्नाथ चावला, श्रीमती कविता खुराना, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अजय कट्टा एवं शाखा संस्थापक अजय कुमार कट्टा रहे। अधिष्ठापन का कार्यक्रम प्रान्तीय महासचिव श्री नीरज मित्तल द्वारा कराया गया जिसमे नवीन दायित्वधारियों एवं परिषद के नये सदस्यों ने शपथ ली ।
राष्ट्रीय अधिकारी डा॰ नितिन दालभ ने लक्ष्य शाखा द्वारा किए गए पिछले वर्षों में सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए अपनी तरफ़ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय अधिकारी अजय विश्नोई ने इस वर्ष के सेवा कार्य और उनको कैसे करना है इस पर प्रकाश डाला।छेत्रीय महिला संयोजिका श्रीमती कविता खुराना जी ने नवीन दायित्वधारी टीम को बधाई दी एवं महिला कल्याण एवं एनीमिया पर ज़ोर दिया ।
प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अजय कट्टा जी ने भारत विकास परिषद के पाँच सूत्रों पर प्रकाश डाला।
प्रांतीय वित्त सचिव श्री राहुल वार्ष्णेय जी ने बताया कि वित्तीय लेखा जोखा कैसे रखना है।
शाखा की नवनियुक्त सचिव दीपाली अग्रवाल द्वारा आने वाले वर्ष में शाखा द्वारा किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया गया, नव नियुक्त शाखा अध्यक्ष श्री यश सिंघल ने सभी का धन्यवाद किया ।
इस उपलक्ष्य पर डा॰ रोहित अग्रवाल, सीए रजत गोयल, सजल अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल, अश्विनी रस्तोगी, दीपक अग्रवाल एडवोकेट, अंकित अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, प्रलभ अग्रवाल, आस्तिक गोयल, शिवम अग्रवाल, अंकित जैन, सम्भव जैन, हिमानी अग्रवाल, रतिका अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, प्रांजल अग्रवाल, विधी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पी अग्रवाल ने किया ।