मुरादाबाद परिवर्तन “दी चेंज” संस्था की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन।
आज दिनाक 18 मई, 2025 को परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने आर एस डी कॉलेज, मुरादाबाद के सभागार में अपनी वार्षिक पत्रिका “वर्ष 2024-25” का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में संस्था ने वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों को एक पत्रिका के माध्यम से समायोजन कर उसका विमोचन किया। इस विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुरादाबाद महानगर के पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह जी, विशिष्ट अतिथियों के तौर पर संस्था के सामाजिक सलाहकार वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह जी, शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डॉ हरवंश दीक्षित जी, बाल अधिकार सलाहकार डॉ विशेष गुप्ता जी सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता जी कुमार जी ने की। सभी सम्मानित अतिथियों ने एक साथ वार्षिक पत्रिका 2024-25 का विमोचन किया। पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद महानगर कुमार रणविजय सिंह जी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की व भविष्य के लिए ऐसे ही निरंतर सामाजिक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी, इसके अलावा सभी सलाहकारों ने पूरे साल किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगामी वर्ष की योजनाओ को समझा, संस्था अध्यक्ष कपिल कुमार जी ने एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से वर्ष 2024-25 में किए गए मुख्य बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष की योजनाओं को सबके साथ साझा किया। मुरादाबाद की अनेक सामाजिक संस्थाओ से आए सभी पदाधिकारियों, संस्था के दानदाताओ व पार्टनर्स को प्लांटर देकर सबका स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम पूर्ण होने पर संस्था के उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना जी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आज के इस वार्षिक पत्रिका विमोचन समारोह में पार्टनर्स में परंपरा ग्रुप से अनुराग अग्रवाल जी, ओलेवर मैक एंड रॉय से हेमंत जुनेजा जी, सिद्ध हॉस्पिटल से उपासना चौधरी जी, इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप से दर्शना खन्ना जी, जय श्री खन्ना जी व संस्था की तरफ से सभी पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।