मुरादाबाद में मतगणना को लेकर कड़े प्रबंध मंडी समिति
कुंदरकी उपचुनाव की मतगणना के लिए मुरादाबाद मंडी समिति में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। यहां काउंटिंग पूरी होने तक कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। प्रत्याशी और उनके एजेंट्स के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी
समर्थकों को 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा प्रत्याशियों के समर्थकों को मंडी समिति परिसर से 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके लिए प्रकाश नगर चौराहा और चौधरी चरण सिंह चौक पर पुलिस की ओर से बैरीकेडिंग की गई है। पुलिस इसके आगे सिर्फ प्रत्याशियों और उनके एजेंट्स को ही जाने देगी। इसके आगे सिर्फ मतदान में लगे कर्मियों के ही वाहन जा सकेंगे।
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जीतने वाले प्रत्याशी के विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। जीतने वाले प्रत्याशी को पुलिस उसके घर तक पहुंचाकर आएगी।कुंदरकी उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच में था। कल यानी 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने हैं। ऐसे में मतगणना स्थल मंडी समिति में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।