Breaking News
Home / न्यूज़ / उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन की बैठक में युवाओं को आगे बढ़ाने एवं सामाजिक समरसता के भाव का समावेश करने की आवश्यकता पर दिया जोर ।

उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन की बैठक में युवाओं को आगे बढ़ाने एवं सामाजिक समरसता के भाव का समावेश करने की आवश्यकता पर दिया जोर ।


 

उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन की बैठक में युवाओं को आगे बढ़ाने एवं सामाजिक समरसता के भाव का समावेश करने की आवश्यकता पर दिया जोर ।

 

खुशहालपुर रोड स्थित केसरी पुस्तकालय में आयोजित उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन की बैठक में सामाजिक संस्थाओं की समाज में भूमिका पर सारगर्भित चर्चा पर बोलते हुए मुख्य वक्ता डॉ अनुज अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में सामाजिक समरसता के भाव को आगे बढ़ाने की महती आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं शिक्षा, शासन, और परिवार जैसे समाज के विभिन्न कार्यों को व्यवस्थित करके स्थिरता प्रदान करती हैं। वे नियमों और मूल्यों के माध्यम से व्यक्तिगत व्यवहार को आकार देती हैं, सामाजिक व्यवस्था बनाए रखती हैं और लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करती हैं। इसके अतिरिक्त, सामाजिक संस्थाएं नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देती हैं, सामाजिक सेवाओं की कमी को पूरा करती हैं और सामाजिक समस्याओं के लिए नवाचारी समाधान विकसित करती हैं।

डा विशेष गुप्ता ने सर्व धर्म समाज को प्रेरित कर समाज की मुख्य धारा से वंचित समाज को जोड़ने की बात कही गई ।

कार्यक्रम में मंडल मुरादाबाद की 50 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

सोशल फाउंडेशन,छू ले आसमा, सीता रसोई , मां अमृता देवी विश्नोई ट्रस्ट ,वर्क संस्था , आखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट , श्री परिवार , दिव्य परिवार ,बुआ दाती संगठन , मदद एक आस , योग , रोटरी क्लब वेस्ट , पी टी ए एसोसिएशन , जाट महासभा , पत्रकार एकता समन्वय समिति,दिशा सामाजिक संस्था ,राष्ट्रीय योगी सेना ,इंसानियत सेवा समिति ,एकता सेवा समिति आदि उपस्थित रही ।

कार्यक्रम का संचालन उदयभान सिंह ने किया । अध्यक्षता प्रशांत केसरी ने की ।

प्रदीप सक्सेना एड, गौतम सिंह , डा विवेक विश्नोई , उदयभान सिंह ,हिरदेश कुमार, अनुज अग्रवाल ,कविता सचदेवा , अरविंद चौधरी गुरु जी , असीम जी , हबीब फुरकान , चंचल जी , विपिन चौधरी , सुमन कौशिक , मतलूब अहमद , अब्दुल मन्नान ,स्वाति सिंह , राजीव सक्सेना ,चंचल कुमार , रंजना सैनी , रेनू चौधरी , जगत सिंह ,कल्पना सिंह , महेंद्र विश्नोई ,राजीव अग्रवाल,सुमन कौशिक , राम सिंह विष्ट , घनश्याम सिंह चौहान , मोहम्मद असीम , त्रिलोक चंद्र दिवाकर,सुहासिनी सिंह आदि उपस्थित रहे

About Public News 7

Check Also

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया ज्ञापन

🔊 पोस्ट को सुनें दिनांक: 18 अगस्त 2025 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही अनावश्यक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *