मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ आज एक दिवसीय दौरे पर जनपद मुरादाबाद पहुचे ओर भीमराव अंबेडकर अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 8 हज़ार दरोगाओं की पासिग आउट परेड की सलामी ली ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उसके वाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ पहुंचे मंच पर, 513, करोड़ की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया ओर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
आज प्रदेश मैं दंगा, नहीं होता कर्फू नहीं लगता व्यापारी शहर छोड़कर नहीं भागते आज मोदी के नेतृव में महिला ,बेटी, व्यापारी, प्रदेश, देश सुरक्षित है, हम वन डिस्ट्रिक, वन कॉलेज की स्थापना करेगे,मोदी जी केबल सपने नही देखते वह हकीकत में बदल देते है, पूर्व सांसद मुरादाबाद कुंवर सर्वेश दिखते बाघ की तरह है, साथ नारा लगाया विकसित भारत, विकसित प्रदेश, पिछली सरकार कर्फ्यू लगाती थी, हमने कावड़ यात्रा सुरक्षित शुरू कराई, डबल इंजन की सरकार सुरक्षा भी देगी, समृद्धि भी देगी।