सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र कंटेंट पोस्ट करने वाले यूट्यूबर आमिर के खिलाफ मुकद्दमा
मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील और अभद्र कंटेंट पोस्ट करने वाले यूट्यूबर आमिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आमिर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए गाली-गलौच और समाज को भड़काने वाली सामग्री प्रसारित करता था।
पाकबड़ा कस्बे का रहने वाला मोहम्मद आमिर, ‘यूट्यूबर आमिर’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है। पुलिस के अनुसार, वह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर रहा था, जिससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँच सकता था। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि साइबर सेल और सोशल मीडिया निगरानी टीम ने आमिर की गतिविधियों का विश्लेषण किया और पाया कि उसका कंटेंट अश्लीलता और अभद्र भाषा से भरा हुआ था।
कुमार रणविजय सिंह,एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आमिर द्वारा यूट्यूब पर मैलिशियस प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा था। हमारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने इसकी जांच की और इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जो भी लोग इस चैनल से जुड़े हैं या इस प्रकार की वीडियो को आगे शेयर कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और अश्लीलता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यूट्यूबर आमिर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।