डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी (Shadab Siddiqui) और गायक रनवीर का नया गाना ‘वांग पानीयां’ रिलीज हो गया है।
गाना 3 दिन पहले ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया और एक मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. गाने में रनवीर और विशाखा राघव मुख्य रोल में हैं।
गाने की बात करें तो इसे रनवीर ने गाया और शादाब सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस गाने को लिखा है सुखी कांग ने। गाने का म्यूजिक शिवम ग्रोवर ने दिया है।
गाना Elegant Eye Music ने रिलीज़ किया है।

गाने की बात करें तो इसे रनवीर ने गाया और शादाब सिद्दीकी ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस गाने को लिखा है सुखी कांग ने। गाने का म्यूजिक शिवम ग्रोवर ने दिया है।
डायरेक्टर शादाब सिद्दीक़ी ने इससे पहले टी सिरीज़ प्रोडक्शन के सुपर हिट गाने ‘पल पल’ का डायरेक्शन किया है जिसको लाखों लोगों ने पसंद किया है इस गाने में अभिनेता एजाज खान द्वारा काम किया गया है।
साल 2016 में “लव इन स्लम” एक लघु फिल्म बनाकर एक निर्देशक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले शादाब सिद्दीकी की चर्चा 2017 में हुई, जब उन्होंने दूसरी शॉर्ट फिल्म “ह्वेयर इज नजीब” बनाई और अब इनका नया गाना ‘वांग पानीयां’ पंजाबी थीम पर दुनिया के सामने है इससे पहले शादाब ने पलक मुच्छल के साथ मिलकर ‘तुम बिन’ गाना बनाया था जो बंगाली थीम पर था और लोगों मे उस गाने को बहुत सराहा था और हाल ही में शादाब सिद्दीकी का एक और गाना जो वांग पानियां से पहले रिलीज हुआ था इश्क़ मुसाफिर था जिसे यूट्यूब पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

शादाब सिद्दीकी ने Live Samachar Tv से बात करते हुआ कहा की ‘वांग पानीया’ गाना लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा हैं. Youtube पर इस गाने को दस लाख से अधिक लोगों ने देखा हैं,उम्मीद हैं यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जायेगा. सिद्दीकी ने इस गाने की सफलता का श्रेय अपनी टीम और इस गाने में काम करने वाले कलाकारों को दिया हैं,और कहा की सभी कलाकारों ने बड़ी ही मेहनत और लगन से काम किया हैं जिसका परिणाम हम लोगों के सामने हैं.इसी के साथ दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया हैं और अन्य दर्शकों से अपील भी की हैं गाने को देखने के लिए.
https://www.youtube.com/watch?v=1pBIyVH7bh0