Breaking News
Home / न्यूज़ / नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष बने सभासद। ज़फ़र

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष बने सभासद। ज़फ़र


 

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष बने सभासद। ज़फ़र

आम आदमी पार्टी के सभासद मोहम्मद ज़फ़र ने अपने जारी बयान में बताया कि आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर ए सी एम ओ डॉक्टर एस पी सिंह व उच्च अधिकारी भी मोजूद रहे ।

अपने जारी बयान में आप नेता ने कहा की नगर पालिका परिषद रामपुर के सभासदों को शासन आदेश पर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई अब नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभासदों को अध्यक्ष बनाया गया है जिसमें वार्ड नंबर 36 के सभासद मोहम्मद ज़फ़र को बरेली गेट गुजर टोला का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही साथ वार्ड 41 बिलासपुर गेट सराय जहांगीर से सदफ नाज को,वार्ड 32 से सिकंदरपुर राजू को, वार्ड 22 से हाजी शादाब घेर मियां खान इस मौके पर एसीएमओ एसपी सिंह वह अधिकारियों को फूल मलाई पहनकर नवनिर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत किय गया। इस मौके पर सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सरफराज उर्फ गुड्डू, मोहम्मद मोइन,मोहम्मद आसिफ,शावेज़ उर्फ डम डम,जियाउर रहमान उर्फ बाबू, तनवीर खान,गुफरान खान,खलील अहमद, वसीम अब्बासी, अजहर मियां, अलीम खान सभासद गण मौजूद रहे व एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की

About Public News 7

Check Also

कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की देर रात सड़क हादसे में हुई मौत।

🔊 पोस्ट को सुनें गाजियाबाद। कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की देर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *