सीता रसोई द्वारा आज दिल्ली रोड पर गरीब और जरूरत मंद लोगो को निःशुल्क भोजन वितरण किया गया
सीता रसोई के अध्यक्ष उदय भान सिंह ने बताया की आज प्रेम प्रकाश सक्सेना की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती संध्या सक्सेना की तृतीय पुण्य तिथि थी जिसके उपलक्ष्य में आज प्रेम प्रकाश एक्सेना के साथ पुत्र आशीष चित्रांश पुत्रबधु श्रीमती गुंजन सक्सेना शुभम चित्रांश के साथ मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की वंदना के साथ भोजन वितरण प्रारंभ किया सीता रसोई का शुभारंभ श्री प्रशांत गुरुजी एवम मंडल प्रभारी बिजनौर टाइम्स सुशील कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया अतिथियों का स्वागत सीता रसोई के संरक्षक सुनील कुमार शर्मा सचिव विवेक पांडेय संगठन मंत्री जूही माथुर शरद माथुर महासचिव सुधांशु कौशिक ट्रस्टी सत्य प्रकाश वार्ष्णेय रूप चंद मित्तल दीपक गुप्ता ने अंगवस्त्र एवम फूल माला पहना कर किया मुख्य अतिथि प्रशांत गुरुजी ने बताया की अन्नदान से बढ़कर कोई दान नही है विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार शर्मा ने बताया की गरीबों की सेवा और किसी भूखे को भोजन कराने से बढ़ा कोई भी पुण्य कार्य नही है इस अवसर पर श्रीमती कीर्ति संजय भटनागर नंदिनी आकाश सक्सेना तनवी सिमरन भटनागर पलक शर्मा आयुष्मान शर्मा प्रशांत गुरुजी। सुनील शर्मा राजेंद्र शर्मा मोहित गुप्ता अमित सक्सेना सीत रसोई परिवार से शिवम गुप्ता जूही माथुर सुप्रीत सिंह सुनील कपूर इंद्रपाल पासी सत्य प्रकाश वार्ष्णेय मनोज सैनी नीरज गुप्ता गीता कौशिक , धीरज गुप्ता छाया गुप्ता संजीव शर्मा जूही शर्मा अंजू पाण्डेय सहित भारी संख्या में सीता रसोई पर पहुंच कर भोजन वितरण करके अपनी सेवा प्रदान की