तम्बौर/सीतापुर: नगर निकाय चुनाव का नसीम नेता ने फूंका बिगुल।तम्बौर नगर पंचायत का का चुनाव नज़दीक आते ही क़स्बे के प्रत्याशी अपना दांव पेंच खेलना शुरू कर दिया हैं इसी क्रम में बाबा बुरहानुद्दीन उर्स में चल रहे हैं मेले में नसीम नेता व कामरान खान के द्वारा मेला प्रांगण में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कस्बे व क्षेत्र के लोगों को मनोरंजित कराया। कार्यक्रम में मौजूद भीड़ का नसीम नेता ने पूरा फायदा उठाया। भीड़ को संबोधित करते हुए नेता ने कहा कि हम बातों की राजनीति नहीं करते हम विकास की बात करते हैं। हमारा काम बोलता हैं। हम मुद्दों की राजनीति करते हैं। जनता ने हमें मौका दिया था पांच वर्ष का हमने क़स्बे में सबसे पहले इंटरलॉकिंग सड़के बनवाई थी। हमारे द्वारा बनाई गई आरसीसी सड़के इतनी मजबूत थी कि उनको कोई हिला नहीं पाया जब उन्ही सड़को को दुबारा क़स्बे के चेयरमैन ने बनवया और उनको तोड़ने के लिए बिल्डोजर मंगवाया गया था क्योंकि इतनी मजबूत थी कि फावड़े से मजदूर तोड़ नहीं पाए थे यह बात आप सभी लोग जानते हैं।
इसी के साथ नसीम नेता ने क़स्बे के बिजली उपभोक्ताओं से वादा किया हैं कि यदि हमको इस बार क़स्बे के चुनाव में अगर बहुमत मिली तो सबसे पहले हम कस्बे का विधुतीकरण करवाएंगे क्योंकि क़स्बा जर्जर तारों से जूझ रहा हैं। सबसे पहले हम क़स्बे के इस अहम कार्य को करवायेंगे।
इस बार क़स्बे का चुनाव बहुत दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार लोकप्रिय प्रत्याशी कामरान ठेकेदार का नसीम नेता को साथ भी मिला हैं अर्थात कामरान खान और नसीम नेता गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे।
अब देखना यह होगा जनता किसे अपना प्रतिनिधि बनाएंगी?
इस बीच कार्यक्रम के मुख्यातिथि अनिल वर्मा(सपा विधायक) रेहान पत्रकार,खालिद मंसूरी पत्रकार,खुर्शीद गौरी पत्रकार,हाशिम गौरी पत्रकार,गुड्डू भाइयों,अब्दुल हक़ अंसारी, हबीब सुल्तान, रहीम गौरी,अकरम रज़ा,कुल्लन नेता, फराज अहमद, मुन्ना ठेकेदार,रियाजुद्दीन, बाबा,गुड्डू टेंट, जब्बार किराना,डॉ0 शाहनवाज,आदि लोग उपस्थित रहें,
