विधुत विभाग के द्वारा OTS (वन टाइम सेटलमेंट योजना) का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत कोई भी उपभोक्ता अपने नजदीकी सीएससी सेवा केंद्र पे जाकर अपना OTS में पंजीकरण करवा सकता है इसके उपरांत अपने विद्युत बिल को वह अपने सुविधा के अनुसार एक मुश्त या किस्तों में भी जमा कर सकता है, जिला सीतापुर के विधुत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह योजना दिनांक 08 नवम्बर,2023 से दिनांक 31 दिसंबर, 2023 तक तीन खण्ड़ों/अवधि में लागू रहेगी और अपना विधुत बिल एकमुश्त या आसान किस्तों में भी जमा कर सकते हैं।
“जल्दी आये, ज्यादा लाभ पायें।”
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना ओटीएस में पंजीकरण एवं विद्युत बिल जमा कर सकते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक मतीन अह्मद वा आशीष शुक्ला ने बताया की सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को OTS पंजीकरण योजना के बारे में जानकारी एवं ट्रेनिंग प्रदान किया जा चुका है जिसके तहत वह किसी भी योग्य उपभोक्ता का ओटीएस में पंजीकरण आसानी से कर सके. जिला प्रबंधक ने बताया की विद्युत बिल जमा करने में कॉमन सर्विस सेंटर सबसे सुविधाजनक माध्यम है तथा सभी उत्तर प्रदेश के विधुत उपभोक्ता अपने आस पास मौजूद किसी भी सीएससी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना विद्युत बिल जमा कर सकते है !