Breaking News
Home / न्यूज़ /  बोलोरो गाड़ी से करी तीन लोगों ने प्रेस की गाड़ी के पहिए और स्टेपनी चोरी

 बोलोरो गाड़ी से करी तीन लोगों ने प्रेस की गाड़ी के पहिए और स्टेपनी चोरी


बोलोरो गाड़ी से करी तीन लोगों ने प्रेस की गाड़ी के पहिए और स्टेपनी चोरी

आपको बताते चलें थाना कटघर क्षेत्र के अंतर्गत गुलाब वाली चौकी आती है जिसमें मोर वाली बिल्डिंग के सामने चंद्र मोहन सक्सैना संपादक लक्ष् टीवी की बोलोरो गाड़ी संख्या UP21CF0748 खड़ी हुई थी जिसमें रविवार की सुबह उठ कर देखा तो लेफ्ट साइड का पिछला पहिया और पीछे लगी स्टेफनी व्हील कैप आदि चोरी हो गए थे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो देखा गया गुलाब बाड़ी फाटक की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी सफेद कलर की आकर गाड़ी के पास रूकी और उसमें से तीन लोग उतरे जो गाड़ी के बराबर गाड़ी लगाकर पहले उन्होंने स्टेफनी का पहिया खोला उसके बाद लेफ्ट साइड का पहिया खोल कर अपनी गाड़ी में रखा और प्रभात मार्केट की तरफ को लेकर चले गए  सुबह लोगों के आने जाने के कारण वह लोग एक स्टेपनी और एक पहिया लेकर निकल गए वह गाड़ी के नीचे ईंटें लगाकर गाड़ी को खड़ा छोड़ गए इस संबंध में 112 नंबर पर भी कॉल की गई और चोरी होने की जानकारी दी गई  प्रार्थी ने कोतवाली कटघर में प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थी का कहना है कैमरा की फुटेज चोरी होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है वहीं पुलिस द्वारा घटना  जांच की जा रही है

About Public News 7

Check Also

कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की देर रात सड़क हादसे में हुई मौत।

🔊 पोस्ट को सुनें गाजियाबाद। कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की देर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *