सर्व समाज आप सब की रसोई ट्रस्ट परिवार द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह शहर के सभी लोग जानते है कि आप सबकी रसोई ट्रस्ट 5 वर्षों से निरंतर निशुल्क भोजन वितरण का कार्य करती है
आज रसोई पर भोजन वितरण के साथ-साथ रसोई परिवार में एक दूसरे को गुलाल लगाकर ब फूलों की होली खेली और उसके साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बहुत बहुत बधाई दी । ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट रवि यदुवंशी ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य है जरूरतमंद व चलते हुए राहगीरों को भोजन वितरण करना इसलिए पूरे परिवार ने भोजन वितरण के साथ-साथ बड़ी ही धूम धाम से होली मिलन चलते हुए राहगीरों जो भोजन करने वाले होते हे उनके साथ मनाया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कमल गोला ने बताया कि आज रसोई परिवार की मुख्य सदस्य श्रीमती मिली सिक्का जी ने अपनी बेटी वान्या के जन्मदिन की उपलक्ष में चलते हुए राहगीरों को हर वर्ष की भर्ती इस बार भी रसोई पर भोजन की सेवा दी आज भोजन में आलू पूरी, हलवा ,छोले चावल व गूंजिया की मिठास खिलाकर दी। जिसमें बहुत ही भारी संख्या में लोगो ने भोजन किया ।आप सब की रसोई ट्रस्ट हमेशा अपने कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए सभी कार्यक्रमों में भोजन की सेवा जरूर देती है क्योंकि यही हमारी संस्था का उद्देश्य है कि कोई भूखा ना सोए रसोई पर अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभी का रसोई परिवार ने पटका पहनाकर अभिनंदन किया । आज की सेवा में रसोई परिवार के सभी मुख्य सदस्य विजय वर्मा, विवेक जायसवाल संजना जी रिचा जी प्रीति जी मोनिका अमित रितिक प्रशांत दुष्यंत संजू मोहन शर्मा प्रमोद चमन कुश आदि उपस्थित रहे।