दिनांक 22 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना जी के निवास स्थान पर एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन भेजा है जिसमें बदायूं के अंदर जो घटना हुई उसका विरोध राष्ट्रीय बजरंग दल ने अपने चार सूत्रीय मांगों को ज्ञापन में देकर किया है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विदित हो कि दिनांक 19 मार्च की शाम को कट्टरपंथी जेहादी मानसिकता वाले साजिद व जावेद ने ठेकेदार विनोद के पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की नीयत से घर में घुसकर पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी व चाकुओं से हमला किया गया और उनके दो नौनिहाल बच्चों आयुष व अहान की गला रेतकर नृशंस हत्या की गयी व तीसरे बच्चे को भी लहूलुहान कर दिया मदरसों व मौलवियों से प्रेरित जिहादी मानसिकता रखने वालों के द्वारा बदायूं के हिंदू परिवार पर ये कोई पहला हमला नहीं है लखनऊ में कमलेश तिवारी, कासगंज के चंदन गुप्ता राजस्थान में कन्हैया आदि बहुत से नाम हैं जिनकी इन जेहादी कट्टरपंथियों ने हत्याएं पूर्व में की हैं कट्टरपंथी मानसिकता रखने वाले ये लोग हिन्दू समाज को भयाक्रांत करके दहशत फैलाना चाहते हैं बदायूं की ये घटना कोई सामान्य घटना नहीं है,इससे पूरे हिंदू समाज में रोष व भय व्याप्त है। महोदय सम्पूर्ण हिन्दू समाज पुलिस व प्रशासन के साथ खड़ा है, दूसरे हमलावर जावेद पर भी पुलिस द्वारा तात्कालिक सख्त कार्यवाही करनी अति आवश्यक है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री गौरव सैनी ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांग करी।
1-जेहाद की जननी दारुल उलूम देवबंद पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए
2-नौनिहाल बच्चों की नृशंस हत्या करने वाले जावेद का भी तत्काल प्रभाव से एनकाउंटर किया जाए।
3-पीड़ित हिंदू परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
4-पीड़ित परिवार को तत्काल 5 करोड़ रुपए का मुआवजा व माँ को सरकारी नौकरी दी जाए।
कार्यक्रम में अर्पित सक्सेना जय किशन सैनी दीनदयाल प्रजापति दीप खुराना महेंद्र सैनी अमन सैनी जतिन प्रजापति कल्वेज मनोज योगेश नानू अग्रवाल क्रिश अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे