जल्द ही आंवला में महापंचायत की जाएगी
कल आंवला लोकसभा बरेली में राजनीतिक नजरिए
से क्षत्रिय समाज की आगामी लोकसभा चुनाव में भागीदारी को लेके एक मीटिंग आयोजित की गई
मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप जी के खिलाफ समाज मे काफी रोष देखने को मिला, धर्मेंद्र कश्यप जी द्वारा क्षत्रिय समाज के खिलाफ दिया गया विवादित बयान कि जमींदारों की ऐसी नसबंदी की है कि उनकी औलादें भी राजनीति में नहीं आयेंगी, आलोचना करने पर एक गांव के क्षत्रिय समाज के आर्थिक तौर कमजोर लड़कों के साथ मारपीट कर बेइज्जत करना, जैसे एक्टिविटी से क्षत्रिय समाज बहुत गुस्से मे बैठा है!
विकल्प के तौर पर विपक्ष को एक जुट होकर वोट डालना या निर्दलीय प्रत्याशी उतारना, भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाने में क्षत्रिय समाज की अनदेखी, आजादी के बाद अब तक सभी राजनीतिक दलों द्वारा क्षत्रियों का उपयोग जैसे विभिन्न मुद्दों पर सभी ने अपनी बात रखी तो वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अर्थिक और शिक्षित तौर पर कमजोर क्षत्रियों को मजबूत करने पर भी जोर दिया!
कुल मिलाकर ये बैठक बहुत अच्छी रही आंवला के क्षत्रियों ने बड़ा प्यार, मोहब्बत और सम्मान दिया!
पूर्व जिला अध्यक्ष MP सिंह क्षत्रियों की स्थिति को सुनकर काफी भावुक हो गए और रोने लगे! फ़िलहाल इस बैठक मे कोई निर्णय इस चुनाव को लेके नहीं निकल पाया, जिला उपाध्यक्ष श्री राहुल सिंह जी ने एक महापंचायत करने का सुझाव दिया किया जिसे सभी ने माना और सभी की रजामंदी से ये तय हुआ कि जल्द ही क्षेत्र मे एक महापंचायत बुलायी जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के क्षत्रियों को बुलाया जाएगा!
बैठक के सफल आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष सतीश चौहान जी और क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाये