Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / होली रंगोत्सव,कवि सम्मेलन एवं मंडलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा मीटिंग” का भव्य आयोजन

होली रंगोत्सव,कवि सम्मेलन एवं मंडलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा मीटिंग” का भव्य आयोजन


  1. होली रंगोत्सव,कवि सम्मेलन एवं मंडलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा मीटिंग” का भव्य आयोजन

 

आज दिनांक 21मार्च 2024,बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा पूर्ण भव्यता से “होली रंगोत्सव,कवि सम्मेलन एवं मंडलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा”का फ्लेवर होटल,एमडीए में भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके ईश्वर भक्ति से किया गया। क्लब की बेटी कनिष्का रस्तोगी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।हाउजी रोटेरियन नीरू रस्तोगी ने आयोजित की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक गुप्ता जी ने सभी को होली रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा क्लब द्वारा समाज हित में किए गए सेवा कार्योऔर प्रकल्पों की भरपूर प्रशंसा की।और रोटरी का ध्येय वाक्य- सेवा,मित्रता और दान इस पर क्लब सही दिशा में कार्य कर रहा है इसके लिए क्लब सदस्यों को बधाई दी।कार्यक्रम में सुविख्यात कवि श्री फक्कड़ मुरादाबादी और श्री मयंक शर्मा जी ने सुंदर,प्रेरणास्पद और हास्य रस की होली रचनाएं एवं प्रभु श्री राम पर सुंदर रचनाए सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध और अविभूत कर दिया।क्लब सचिव रोटेरियन रामचंद्र सोती ने अब तक की क्लब रिपोर्ट आख्या पढी।रोटेरियन रामबाबू गुप्ता और एलजी रोटेरियन सुरेश अग्रवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन राकेश कुमार रस्तोगी और रोटेरियन डॉ गोविंद नौन्याल ने सुंदर,सफल संचालन किया।क्लब अध्यक्ष रोटेरियन इला सिंह ने क्लब की प्रगति आख्या बताई और सभी का आभार व्यक्त किया।अंत में फूलों की होली के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली गीतों से कार्यक्रम का समापन किया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक गुप्ता, रोटेरियन रामबाबू,रोटेरियन सुरेश अग्रवाल,रोटेरियन अभिषेक अग्रवाल,रोटेरियन दीपक गुप्ता,क्लब अध्यक्ष इला सिंह,सचिव रामचन्द्र सोती,रो.डॉ.गोविंद नौन्याल,रो.विजय अरोरा,रो.डा.मनोज रस्तौगी,रो.राकेश कुमार रस्तोगी,रो.अनिल शर्मा,रो.सुदेश आर्य,रो.नीरू रस्तोगी, रो.अमित रस्तोगी,रो.भारत भूषण सिक्का,रो.रविंद्र अग्रवाल,रो.सुनील पथिक,रीतू रस्तौगी,अंशु रस्तौगी,रो.रोहित रस्तोगी ,रो.हिमांशु राठौर,रो.पंकज अग्रवाल,रो.पीयूष रस्तोगी,रो.रवि देव,अंजू सोती, रेखा पथिक,कुसुम रस्तोगी,रो.रितेश रस्तोगी,रो.सौरभ रस्तोगी,रो.विभांशु रस्तोगी,रो.यश रस्तोगी,रो.मुकेश अग्रवाल,रो.संदीप रस्तोगी ने कार्यक्रम में सहभागिता की.

About Public News 7

Check Also

उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल पर सरचार्ज में छूट के लिए लायी गयी एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की सुविधा सीएससी जन सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर उपलब्ध है।

🔊 पोस्ट को सुनें विधुत विभाग के द्वारा OTS (वन टाइम सेटलमेंट योजना) का शुभारंभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *