मुरादाबाद और आंवला लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारेगी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा !!
आज जूम मीटिंग के माध्यम से प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर (अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा) ने उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक चर्चा की जिसमें ये तय किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज वोटिंग नजरिए से एक बड़ा ठोस निर्णय ले सकता है कोई भी पार्टी क्षत्रिय वोटों को अपनी बपौती ना समझे! जिस तरह से भाजपा क्षत्रिय नेताओं का टिकट वितरण में अनदेखी कर रही है उन सीटों पर भी क्षत्रिय नेताओं के टिकट काटे जा रहे है जहां पर क्षत्रिय वोट 3 3 लाख के रूप मे लीडिंग भूमिका है! 24 लोकसभा आंवला में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अपना निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव में उतार सकती है जल्द ही क्षत्रिय महासभा की टीम आंवला जाकर क्षत्रिय समाज से मीटिंग करेगी और उनकी राय जानकर निर्णय लिया जाएगा!
लोकसभा 6 मुरादाबाद में अभी वेट & वाच की स्तिथि में क्षत्रिय महासभा है टिकट घोषणा के बाद यहां भी एक बडा निर्णय लिया जाएगा अगर जरूरत पडी तो मुरादाबाद में भी क्षत्रिय महासभा निर्दलीय प्रत्याशी उतार सकती है
मीटिंग में इलाहाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, बरेली, सम्भल, मुरादाबाद,बिजनौर, सहारनपुर, अलीगढ़,बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, महराजगंज जैसे शहरों के लोग जुड़े और सभी ने एक साथ इस चुनाव में अपनी वोट भूमिका तय करने का निर्णय ले लिया है!