आज दिनांक 16.04.2024 को सर्व समाज आप सबकी रसोई के द्वारा दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह चौक के पास रसोई लगा कर निःशुल्क भोजन वितरण किया गया
जिसमे सभी को अपने मत का प्रयोग करने हेतु अनुरोध एवं जागरूक किया एवं विभिन्न मार्गो पर चलने वाले ऑटो , रिक्शा , बैटरी रिक्शा इत्यादि पर “चुनाव का पर्व देश का गर्व ” स्टीकर चस्पा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे सर्व समाज आप सबकी रसोई के अतिरिक्त अनेको संस्थाओ का साथ मिला आज के मतदाता जागरूकता अभियान मे रवि यदुवंशी (अध्यक्ष ), कमल गोला (कोषाध्यक्ष ), मिली सिक्का जी, प्रमोद यादव जी ( सेवा अपना धर्म ) , निमिष रस्तोगी जी , मोहन शर्मा जी , विवेक जाएसवाल जी , अंकुर अग्रवाल जी , सतपाल प्रजापति जी , कपिल कुमार जी ( परिवर्तन दा चेंज ), प्रिंस जी ( परिवर्तन दा चेंज ) , शालू सैनी जी ( उम्मीद एजुकेशन ), मनोज कुमार जी ( एम आर एफ आई ), नेपाल सिंह पाल जी ( प्रकृति सेवा समिति ) , आर के भारत ( कृति फाउंडेशन ) , अरविन्द गुरूजी आदि संस्थाओ एवं गणमान्य नागरिकों का साथ मिला