रिपोर्ट: हाशिम मलिक
जनपद सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार हेतु वीएलई बाइक रैली को जिला कृषि अधिकारी श्री सत्येंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जनपद सीएससी टीम के अतिरिक्त वीएलई भाइयों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
बाईक रैली शहर के मुख्य मार्गों एवं कचेहरी रोड से लालबाग होकर नैपालापुर चौराहे पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक श्री मतीन अहमद ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों से जुड़ी वे सभी योजनाएं जो आम जनमानस से जुड़ी हैं उन सभी मे सीएससी वीएलई के द्वारा जनपदवासियों को लाभान्वित किया जा रहा है चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो या पीएम किसान सम्मान निधि आदि सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य सीएससी वीएलई द्वारा किया जाता हैं।
इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना हेतु किसानों को जागरूक करने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है।