Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / राधा रानी बनी ग्राम प्रधान,रिकॉउंटिंग में 2 वोटों से मिली जीत

राधा रानी बनी ग्राम प्रधान,रिकॉउंटिंग में 2 वोटों से मिली जीत


लहरपुर सीतापुर। तहसील के ग्राम पंचायत नकुरी कला में हुए पंचायत चुनाव के प्रधान पद के हारे प्रत्याशी को रिकाउंटिंग में 2 वोटों से मिली जीत। बताते चलें कि लहरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड हरगांव के ग्राम पंचायत नकुरी कला में पंचायत चुनाव में कुसुम कुमारी 220 वोट प्राप्त हुए थे वहीं राधा रानी को 207 वोट प्राप्त हुए थे पंचायत चुनाव में कुसुम कुमारी को 13 वोटों से विजई घोषित किया गया था जिसके चलते राधा रानी के द्वारा न्यायालय में मतगणना की रिकाउंटिंग करवाने की अपील की गई थी आज तहसील में तहसीलदार मदन मोहन वर्मा की व कानूनगो बीड़ी यादव व लेखपाल आलोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में दोबारा मतगणना की गई जिसमे राधा रानी को 201 मत प्राप्त हुए वही कुशुम कुमारी को 199 मत प्राप्त हुए वही 94 मत खराब निकले जिसमे 2 मतों से राधा रानी को विजयी घोषित किया गया,जीत के बाद समर्थकों के द्वारा मिठाई बांटकर रंग गुलाल उड़ाया गया वही सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी मनीष तालगांव पुलिस हरगांव पुलिस व तंबौर पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

About Public News 7

Check Also

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद को मिली बंदे भारत की सौगात उत्तराखंड  देहरादून से चलकर लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत हफ्ते में 6 दिन मुरादाबाद से गुजरेगी 

🔊 पोस्ट को सुनें उत्तर प्रदेश मुरादाबाद को मिली बंदे भारत की सौगात उत्तराखंड  देहरादून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *