मुरादाबाद विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर रामगंगा स्वच्छता अभियान के 148 वें सप्ताह में लालबाग घाट पर हुआ श्रमदान एवं जल संवाद
आज दिनांक 22 मार्च, 2025 को परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने विश्व जल दिवस के अवसर पर लालबाग में रामगंगा के तट पर रामगंगा स्वच्छता अभियान के 148वे सप्ताह में श्रमदान करने के पश्चात रामगंगा घाट पर ही जल संवाद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आज युवा जैन मिलन व जैनेसिस कोचिंग इंस्टिट्यूट एवं NSS दयानंद के स्वयंसेवकों ने सहभागिता करी। संस्था विगत 147 सप्ताह से साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वयंसेवकों की मदद से रामगंगा से कभी न गलने वाला कूड़ा नगर निगम की मदद से निगम की निश्चित जगह पर पहुचाती है, अतः आज भी संस्था ने सभी संस्थाओं के स्वयंसेवकों, की मदद से 750 किलोग्राम से ज्यादा कभी न गलने वाला कचरा रामगंगा के तट से उठाकर उसको नगर निगम की मदद से निश्चित जगह पर पहुँचाया।तत्पश्चात संस्था ने रामगंगा के घाट पर ही *जल संवाद* कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लालबाग के स्थानीय लोगों को भी जोड़ा गया व विश्व जल दिवस पर इस साल की थीम ग्लेशियर का संरक्षण को लेकर जल की सुविधा महत्वता के विषय में संवाद किया गया व संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार जी ने वैश्विक स्तर से मुरादाबाद स्तर पर जल संरक्षण के विषय में विचार रखें व स्थानीय लोगों ने रामगंगा घाट पर हो रहे परिवर्तन के विषय में बताया व अपनी पूर्ण सहभागिता देने के लिए वायदा किया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार जी, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, आदित्य एवं अरिहंत जैन, अंकित सक्सेना सहित संस्था के पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।