Breaking News
Home / न्यूज़ / रोहन सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 108 कुंडिये दुर्गा सप्तशती महायज्ञ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा वार्ता की गई ।

रोहन सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 108 कुंडिये दुर्गा सप्तशती महायज्ञ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा वार्ता की गई ।


रोहन सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 108 कुंडिये दुर्गा सप्तशती महायज्ञ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा वार्ता की गई ।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि यह यज्ञ मुरादाबाद के इतिहास में प्रथम बार 108 कुंडो का आयोजित होने जा रहा है इस यज्ञ का बहुत बड़ा महत्व हमारे शास्त्रों में मिलता है इस यज्ञ में 1100 आहुतियां दी जाने वाली है जिसमें 700 आहुतियां दुर्गा सप्तशती मंत्रों से है 108 आहुतियां दुर्गा कवच की है 108 आहुतियां दुर्गा बीज मंत्र की है 108 आहुतियां नवदुर्गा बीज मंत्र की है 21 आहुतियां गायत्री महामंत्र की 21 आहुतियां वीर हनुमान महामंत्र की व 13 आहुतियां विजय महामंत्र की है।
यह महायज्ञ आचार्य पंडित पुष्पराज शास्त्री जी महाराज व उनकी टीम के द्वारा मंत्र उच्चारण करके संपन्न किया जाने वाला है इस दिव्य अनुष्ठान के लिए मुरादाबाद में लाइनपार रामलीला मैदान के ठीक सामने स्थित चेयरमैन हाउस सुनिश्चित कर लिया गया है यह आयोजन मुरादाबाद के अंदर मां आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा की विशेष कृपा को प्रदान करने के लिए विशेष रूप से किया जा रहा है इस यज्ञ के उपरांत रात्रि 8:00 बजे से माता की चौकी का कार्यक्रम चेयरमैन हाउस में ही रहेगा इस कार्यक्रम के निमित्त मुरादाबाद के अंदर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा चुकी है कार्यकर्ता पंजीकरण के लिए निकल गए हैं जिन लोगों का पंजीकरण होगा वही इस यज्ञ में सम्मिलित होगा इस यज्ञ के पंजीकरण में आपको कार्यक्रम स्थल पर यज्ञ की संपूर्ण सामग्री हवन कुंड व कलश मिलेगा और हवन होने के बाद वह कलश और यज्ञ कुंड आप अपने साथ ले जा सकेंगे इस द्दिव्य अनुष्ठान को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ओम श्री परिवार आयोजित करने जा रहा है आशा है कि मुरादाबाद की धार्मिक जनसंख्या इस दिव्य अनुष्ठान से जोड़कर धर्म लाभ कमाएगी

About Public News 7

Check Also

कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की देर रात सड़क हादसे में हुई मौत।

🔊 पोस्ट को सुनें गाजियाबाद। कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की देर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *