सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के तत्वाधान में खुशहालपुर रोड स्थित चॉइस बैंक्वेट हॉल में तीजोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शंकर-पार्वती के चित्र पर माल्यार्पण / दीप प्रज्वलन के साथ पार्वती माता की स्तुति के साथ किया गया तत्पश्चात महानगर के सुप्रसिद्ध नृत्य अकादमी की संचालिका सुप्रीत सिंह के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का दौर आरंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों ने देर तक इन प्रस्तुतियों का आनंद उठाया व भूरी भूरी प्रशंशा की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था द्वारा विशेष तौर पर महिलाओं के लिये लगाया गया झूला रहा जिसपर झूलकर महिलाओं ने बहुत आनंद उठाया व अपनी शाम को यादगार बनाया।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त सीता रसोई परिवार के लिये सहभोज का भी प्रबंध रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध समाज सेविका अनिता गुप्ता जी रहीं इसके अतिरिक्त विशिष्ठ अतिथियों में , डॉ. मीनू मेहरोत्रा, भाजपा पार्षद गीता कौशिक व कविता गुप्ता जी रहीं।
कार्यक्रम का संचालन उदयभान सिंह व सुधांशु कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। आये हुये अतिथियों का स्वागत सुप्रीत सिंह व जूही माथुर जी ने किया
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजलि गौर, जूही शर्मा, छाया गुप्ता, सुनीता चौधरी, सुनील कुमार शर्मा,उदयभान सिंह,सुधांशु कौशिक,धीरज गुप्ता, सत्यप्रकाश वार्ष्णेय,विवेक पांडेय, शिवम गुप्ता,शरद माथुर,डॉ.हेमंत चौधरी,रूपचंद मित्तल, मीनू चौहान, मधुरानी चौहान , संजीव शर्मा, हिरदेश कुमार सिंह, बीना सिंह, शिवम गुप्ता, नरेश अरोड़ा, सोनिया अरोरा, रीना गुप्ता, इंजियर सुनील कुमार शर्मा, शिखा शर्मा, अंजू पांडेय, दीपक गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, राजीव चौहान, जागृति राज, सोनम भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।आभार अभिव्यक्ति संजीव शर्मा व धीरज गुप्ता जी ने किया।