दिनांक 21 अगस्त 2024 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मुरादाबाद के द्वारा पानो का दरीबा स्थित हनुमान मंदिर से देश में बढ़ते बलात्कार व बांग्लादेश की घटना व मुरादाबाद में हुई ठाकुरद्वारा में एक हिंदू नर्स को जिहादी बलात्कार करने के लिए पकड़ कर ले गए और उसे हिंदू बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया ऐसे बलात्कारियों के विरोध में बलात्कारी की अर्थी यात्रा निकाली गई जिसको मुरादाबाद के मुख्य बाजार में से ले जाते हुए ताड़ी खाना चौराहा पर बीच सड़क पर फूंका गया और कहा गया की बेटी हम शर्मिंदा हैं तेरे गुनहगार शहजाद और जुनैद अभी जिंदा है ।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि बांग्लादेश के अंदर जो घटनाएं हो रही हैं वह घटना घोर निंदनीय है इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है परंतु अब बांग्लादेश को देखकर अपने देश में भी इस प्रकार की घटनाएं बहुत तेजी के साथ बड़ी हैं फिर चाहे वह कोलकाता के अंदर एक डॉक्टर के साथ की गई वह घटना हो, या मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में हिंदू नर्स जो की सरकारी अस्पताल में कार्यरत थी उसको नाइट शिफ्ट में डॉक्टर शहजाद और वार्ड बॉय जुनैद व उनके साथ एक मुस्लिम महिला पकड़ कर कमरे में ले गई और इन दोनों जिहादियों ने हिंदू बहन बेटी के साथ दुराचार किया बलात्कार किया। इस प्रकार की घटनाएं दर्शाती हैं कि इन मानसिकता रखने वाले जिहादियों के अंदर अब सरकार का पुलिस का प्रशासन का कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा ।क्योंकि इनको मालूम है ज्यादा से ज्यादा सरकार क्या करेगी हमको उठाकर जेल में डाल देगी वहां पर रोटी खिलाएगी दामाद की तरह ट्रीट करेगी । ऐसे जिहादियों के लिए तो एकमात्र सजा बनती है , वह सजा है “सजा ए मौत” ऐसे जिहादियों को पड़कर तुरंत गोली मार देनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना करने का क्या परिणाम होता है, इसका खौफ दुनिया के अंदर इतना छा जाए की कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना को करने से पहले उसकी रूह काप जाए और इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत न जुटा पाए। हिंदू धर्म में परंपरा रही है कि जब-जब नारी का अपमान हुआ है जब-जब नारी के सम्मान के साथ किसी नीच ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है तब तक इस देश के अंदर महाभारत और लंका दहन जैसी घटनाएं देखने में आई हैं । परंतु आज हिंदू समाज इन घटनाओं पर मोमबत्ती लेकर चल रहा है , तभी तो इन जिहादियों की मानसिकताओं में इन कार्यों को करने के लिए बढ़ावा मिलने की मानसिकता पनपने लगी है और इस देश के अंदर इस प्रकार की घटनाएं बढ़ने लगी हैं । अगर पुनः हिंदू समाज अपने इतिहास को याद कर कर उस पर लौट जाए कि हिंदू बहन बेटी के साथ कोई अपमान करेगा तो उसे जिहादी के साथ महाभारत जैसा या लंका दहन जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी जाएगी इस देश के अंदर इस प्रकार की घटनाएं समाप्त हो जाएगी ।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगनी चाहिए सरकार को इन घटनाओं के लिए कठोरताम कार्रवाई करनी चाहिए और कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए ऐसा ना हो की कार्रवाई करने में बहुत लंबा समय लगे और उसे जिहादी को सरकार पाल रही हो , हो सके तो तुरंत शूट एट साइट के आर्डर होने चाहिए ।
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री गौरव सैनी ने बताया कि यह जो घटनाएं हुई हैं यह घोर निंदनीय है इसकी जितनी निंदा की जाए वह काम है और अगर इन तीनों लोगों को बहुत जल्द फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया गया तो राष्ट्रीय बजरंग दल मुरादाबाद की सड़कों पर बहुत बड़ी संख्या में आंदोलन करने के लिए वाद्य होगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी हम किसी भी प्रकार से हिंदू बहन बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे जिस जिहादी ने हिंदू बहन बेटी के साथ कुकर्म करने का प्रयत्न कर है उस जिहादी को शीघ्र फांसी के फंदे पर लटकाना ही राष्ट्रीय बजरंग दल का एकमात्र उद्देश्य है ।
कार्यक्रम में आनंद कुमार प्रजापति जिला महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जय किशन जिला मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर मुरादाबाद चरण सिंह नेमचंद्र प्रियंक शर्मा महेंद्र आकाश अमित कश्यप अभिषेक इशांक अनुज आर्य गोविंद सिंह कलवेश कैलाश अमन संदीप ललित सौरभ मनोज विकास रवि गुड्डू राजू ओम प्रकाश राकेश कृष रवि शिवम अंकित रजत दीप खुराना रजत नरेश अजय शुभम सुमित अंकित जतिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे