SSP मुरादाबाद से मिले प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर_अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
गा जियाबाद में तैनात एक पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज की इतिहास से संबंधित महिलाओं को आधार बनाकर क्षत्रिय समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की जिसकी शिकायत प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर ने विधि विभाग की टीम के साथ जाकर SSP महोदय मुरादाबाद से की उन्होंने कहा पुलिस विभाग जैसे सम्मानित विभाग का ही अगर कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत करेंगे तो संपूर्ण महकमा बदनाम होगा इसलिए इस पुलिस कर्मी पर उचित और ठोस कार्यवाही होना अनिवार्य है हालांकि उन्होंने SSP महोदय से ये अनुरोध भी किया कि पुलिस कर्मी बहुत युवा है उस पर ऐसी कार्यवाही नहीं चाहते जिससे कि उसका सर्विस जीवन प्रभावित हो लेकिन इतनी कार्यवाही जरूर होनी चाहिए जिससे विभाग के अन्य कर्मचारियों को ऐसा ना करने का संदेश जाये!
विधि विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने It act के नए कानून के तहत कार्यवाही की मांग की!
साथ में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष दीप सौरभ सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह चौहान, बी पी सिंह चौहान इत्यादि