लगभग 17 साल बाद गोट गांव के लोग क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों से हुए रूबरू-
प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर को बताई अपनी परेशानियां. रविवार 5 अगस्त गोट गांव मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की पहुंची टीम
गोट गांव निवासी रोहित चौहान के अनुरोध पर प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में गांव वालों से मिलने पहुंची जिसमें उन्होंने कई लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और संगठन से जुड़ने की अपील की, उन्होंने सभी की परेशानियों को दूर करने मे महासभा द्वारा सहभागिता करने आश्वासन दिया!
मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह जी ने सभी को संगठन की खूबियां बताई, मीटिंग में लोगों ने बड़चडकर हिस्सा लिया, मीटिंग में देवेन्द्र सिंह ने लोगों को संगठन में रहने की महत्त्वता बतायी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील की!
गांव के लोगों ने अपनी परेशानियों से सौरभ ठाकुर और महानगर अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह को अवगत कराया लोगों ने बताया कि गांव के ज्यादा से ज्यादा ठाकुरों पर फर्जी मुक़दमे लगा दिए गए है उन्होंने बताया लगभग 17 सालों बाद क्षत्रिय महासभा की टीम आज उनके यहां मीटिंग करने पहुंची!
मंडल अध्यक्ष युवा समीर सिंह, रोहित चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, विमल कुमार, राजवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुकेश पाल सिंह, सचिन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे!