मुरादाबाद जिले को मिली 06 नई एम्बुलेंस, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुरादाबाद : जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले को 06 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट (बी एल एस) एम्बुलेंस प्रदान की हैं जिन्हें आज जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बेलवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन एम्बुलेंसो मे आक्सीजन सिलेंडर प्रशिक्षित स्टाफ समेत सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे आपात कालीन सेवाएं और अधिक मजबूत होगी ।