मिलन विहार विकास समिति एवं सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में मिलन विहार वृद्ध जन आवास में होली मिलन का आयोजन किया गया
मिलन विहार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हम लोग अपने परिवार से दूर वृद्धजन आवास में रह रहे बुजुर्गों के बीच में होली का त्यौहार। मनाते है आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बिजनौर टाइम्स के मंडल प्रभारी सुशील कुमार शर्मा जी ने बताया कि यहां रह रहे बुजुर्ग एक चलती फिरती लाइब्रेरी है इनसे हमे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है सीता रसोई के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए यशस्वी राज के द्वारा होली के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई सलोनी के द्वारा राधा कृष्ण के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई ।
अनुराग दा एंड पार्टी के द्वारा राधा कृष्ण की झांकी के द्वारा शानदार गीतों पर प्रस्तुति दी गई आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से हृदयेश कुमार सिंह अवधेश पाठक सुनील कपूर सुप्रीत सिंह जूही माथुर छाया गुप्ता विवेक पांडे दीपक गुप्ता शिवम गुप्ता अंजू पांडे अर्चना रानी मीनू चौहान राकेश सक्सेना प्रेम प्रकाश सक्सेना राजेंद्र सक्सेना सत्य प्रकाश वार्ष्णेय पार्षद गीता शर्मा सीमा गुप्ता जागृति राज रीना गुप्ता जगमोहन गोयल रूप चंद मित्तल शिखा वृद्ध जन आवास की प्रबंधक शिखा जी साहित संख्या में लोग उपस्थि रहे कार्यक्रम का संचालन सुधांशु कौशिक ने किया