तम्बौर। सीतापुर में एक बार फिर चुनावी रंजिश को लेकर खनन माफिया प्रधान उनके साथियो स्कार्पियो पर सवार होकर युवक को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक के सिर पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनस्थल पर एसपी आरपी सिंह समेत कई पुलिस टीम के अधिकारी मौके पर पहुच कर घटना का जायजा लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमलावर खनन के काम करते थे इसलिए और रंजिश मानते थे। मृतक कोतवाली तालगांव के कंजा नेवादा का रहने वाला है। शनिवार की दोपहर तालगांव कोतवाली इलाके के कंजा नेवदा निवासी लतीफ़ पुत्र कमरुद्दीन अपने रिश्तेदार शरीफ के साथ बाइक से हरगांव कोतवाली इलाके की तरफ जा रहा था। हरगांव लहरपुर मार्ग पर लतीफ़ अपने रिश्तेदार शरीफ के साथ तालगांव कोतवाली कंजा नेवादा अपने घर जा रहा था। काकरिया गांव के पास दिनदहाड़े प्रधान इसरार अली , लाला, पप्पू, जननू, इकरार कल्लू ने स्कार्पियो पर सवार होकर बाइक से जा रहे लतीफ़ को ताड़बतोड तीन गोलियों से फायर कर दी। गोलियां लगने से मौके पर लतीफ की मौत हो गई। बाइक चला रहे शरीफ ने बाइक छोड़कर भाग कर जाम बचाई। प्रधान व उसके साथियो ने फायर कर गाड़ी से फरार हो गए। घटना की सूचना जब ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिया।मृतक के परिजनों का कहना है पूर्व में प्रधानी चुनाव की रंजिश तो चल ही रही थी। नहर में बालू का खनन का काम करने से मना कर रहे थे। बालू खनन को लेकर आज घात लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आरपी सिंह समेत एडिशनल एसपी सीओ समेत कई थानो की पुलिस पर आ गई। घटना को लेकर एसपी ने बताया कि जल्द ही हत्यारे जेल में होंगे कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट: खुर्शीद गौरी