Report: Hashim Malik
अनुराग अवस्थी सीतापुर शहर से सटे मलुहि गांव के निवासी हैं अनुराग विगत कई वर्षों से सीएससी सेंटर चलाते हैं। अनुराग बहुत सज्जन और कुशल स्वभाव के व्यक्ति हैं।इनके कार्यो की चर्चा हमेशा CSC में होती रहती हैं। आज फिर अनुराग चर्चा का विषय बने हुए हैं दरअलस आज इनके पास मित्र गौरव मिश्रा की कॉल आयी गौरव के द्वारा बताया गया कि एक रिक्शा चालक की लड़की हैं जिसकी उम्र 8 वर्ष हैं जिसको AB पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हैं। अनुराग को जैसे ही सूचना मिली तो रक्त देने के तैयार हो गए।
इस बाबत जब अनुराग से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि मुझे सूचना मिली हैं कि एक 8 वर्ष की लड़की हैं जिसको खून की आवश्यकता हैं,जो बहुत गरीब परिवार से हैं। जिसके पिता रिक्शा चलाते हैं। अनुराग से रहा नहीं गया रक्तदान कर दिया। अनुराग कहते हैं यह कार्य करके हमें बहुत प्रसन्नता मिली हैं।