Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीएसी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर वागीश सिंह को टेली-लॉ आवार्ड से नावाज़ा गया

सीएसी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर वागीश सिंह को टेली-लॉ आवार्ड से नावाज़ा गया


रिपोर्ट: हाशिम मलिक
उत्तर प्रदेश: वागीश सिंह सीएसी उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोऑर्डिनेटर के रूप में काम करते हैं यूं तो ‘आज़ादी अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत Csc-E-Governance की अनेक सेवायों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वगीश का अहम योगदान रहा हैं। इसी क्रम में आज इनको टेली-लॉ अवार्ड से लखनऊ में नावाज़ा गाया हैं।

क्या हैं टेली-लॉ ?
गांव-गांव व शहर-शहर में Csc-E- Governance की तरफ कॉमन सर्विस सेंटर बनाएं गएं हैं इन सेंटरों पर सीएसी की अनेक सर्विसेज प्रदान की जाती हैं जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड,राशन कार्ड,पासपोर्ट,आयुष्मान भारत,ई-श्रम कार्ड,इत्यादि। इसी के साथ सीएसी सेंटरों पर टेली-लॉ की सर्विस प्रदान की जाती हैं। इस सर्विस के द्वारा नागरिक ऑनलाइन वीडियो,वॉयस के साथ जुड़कर कानूनी सलाह प्रदान की जाती हैं जिसमें देश के प्रख्यात व अनुभवी अधिवक्ताओं से नागरिक जुड़कर अपनी समस्या बताता हैं जिन्हें शीघ्र निस्तारण मिलता हैं।

 वागीश सिंह को क्यों मिला सम्मान?
दरसअल सीएससी उत्तर प्रदेश के सीएससी कोऑर्डिनेटर के होने के नाते से उनके ऊपर सीएसी की अहम ज़िम्मेदारिया हैं।वगीश ‘आज़ादी अमृत मोहत्सव’ अभियान का हिस्सा बनकर प्रदेश के 2 लाख पीड़ितों को कानूनी सलाह दिलाकर उन्हें न्याय दिलाने का पुनीत कार्य किया हैं इसलिए इनको टेली-लॉ अवॉर्ड से नावाज़ा गया हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से पैनल लॉयर दिलीप कुमार तिवारी,स्वाति ,VLE संतोष कुमार विश्वकर्मा बहराइच,PLV शशि किरण पांडेय सिद्धार्थ नगर और VLE पुनीत त्रिपाठी प्रयागराज को टेली लॉ में सम्मान से भी नवाजा गया हैं।

About Public News 7

Check Also

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद को मिली बंदे भारत की सौगात उत्तराखंड  देहरादून से चलकर लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत हफ्ते में 6 दिन मुरादाबाद से गुजरेगी 

🔊 पोस्ट को सुनें उत्तर प्रदेश मुरादाबाद को मिली बंदे भारत की सौगात उत्तराखंड  देहरादून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *