आज दिनांक 25 जून 2024, मंगलवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा पूर्ण भव्यता से सत्र (2023..24) की आभार अभिव्यक्ति सभा का आयोजन एम.डी.ए. स्थित फ्लेवर्स होटल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ. मुख्य अतिथि डिस्टिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक गुप्ता जी सहित सभी रोटेरियन ने दीप प्रज्वलन कर ईश्वर भक्ति और वैदिक मन्त्रों से किया।तत्पश्चात मैत्रेयी राठौर ने स्वागत नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन इला सिंह ने क्लब के पूर्ण वर्ष के समस्त कार्यों को विस्तार से बताया। तथा सभी क्लब के रोटेरियन साथियों को,सम्मानित महिलाओं को और प्यारे बच्चों को पूरे वर्ष क्लब के समस्त कार्यों में सहभागिता करने के लिए आभार व्यक्त किया।*आगामी अध्यक्ष रो.रामचन्द्र सोती ने वर्ष (2024..25) को महिला सशक्तिकरण वर्ष मनाने और आगामी समाजिक कार्यों की योजनाएं बताईं।मुख्य अतिथि डिस्टिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक गुप्ता ने रोटरी का मुख्य उद्देश्य- “अपने सामाजिक कार्यों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा,समर्पण और दान को विस्तार से बताया।* *साथ ही साथ आपने सभी से राष्टृ,धर्म और संस्कृति की परम्पराओं पर चलने का आह्वान किया।आपने पर्यावरण और शिक्षा के बारे में भी रोटरी के योगदान की चर्चा की तथा रोटरी क्लब ग्रेट द्वारा निरंतर समाज सेवा प्रत्येक क्षेत्र में,समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाज सेवा करने के लिए और श्रेष्ठ कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।सभी क्लब के सदस्यों को और अतिथियों को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए “आभार अभव्यक्ति स्मृति चिन्ह ” से गवर्नर महोदय रोटेरियन अशोक गुप्ता जी ने देकर सम्मानित किया। अंत में रोटेरियन डा.मनोज रस्तौगी ने सभी का आभार और धन्यवाद दिया।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक गुप्ता,रो.सुरेश चंद्र अग्रवाल,रो.विवेक गर्ग,रो. अभिषेक अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष रो.इला सिंह,रो.रामचन्द्र सोती,रो.डा.गोविन्द नौन्याल,रो.विजय अरोरा,रो.राकेश कुमार रस्तौगी,रो.डा. नीरू रस्तौगी,रो.डा.मनोज कुमार रस्तौगी,रो.अमित रस्तौगी,रो.रविन्द्र अग्रवाल,सुरभि अग्रवाल,रो.अनिल शर्मा,रो.हिमांशु राठौर,रो.सुदेश आर्या,रो.सुनील पथिक,रो.पंकज अग्रवाल,रो.रविदेव,रो.रविन्द्र रस्तौगी,रो.सौरभ रस्तौगी,रो.मुकेश अग्रवाल,रो.विभांशु रस्तोगी,रो.यश रस्तौगी,रो.रोहित रस्तौगी,रो.भारत भूषण सिक्का,रो.पीयूष रस्तोगी,रो.रितेश रस्तौगी,रो.संदीप रस्तौगी,रीतु रस्तोगी,नीलम रस्तोगी,अंजु सोती,रेखा पथिक,यश शर्मा,अंशु रस्तोगी,नीलम नौन्याल,भावना रस्तौगी,पूर्णिमा शर्मा ने कार्यक्रम में सहभागिता की।*