असम के दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी इलाके में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमें कम से कम दो प्रदर्शनकारी मारे गए जबकि नौ पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए.
यह झड़प उस वक्त हुई जब राज्य कृषि परियोजना से संबंधित भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची थी.
बता दें कि बीते दिनों असम सरकार ने भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने और राज्य कृषि परियोजना में भूमि का उपयोग करने का निर्णय लिया था.
Credit : Link