सीता रसोई ने वृद्ध जन आवास में किया भोजन वितरण
सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट द्वारा संचालित सीता रसोई के माध्यम से आज मिलन विहार स्थित वृद्ध जन आवास में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि सीता रसोई के द्वारा निरंतर निशुल्क भोजन सेवा महानगर मुरादाबाद में विगत कई वर्षों से की जाती है और वृद्ध जन आवास में भी प्रतिमाह भोजन का वितरण किया जाता है आज की भोजन सेवा सीता रसोई के संरक्षक हृदयेश कुमार सिंह द्वारा अपने पुत्री आकांक्षा सिंह एवं दामाद विपुल जी के वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में वृद्ध जन आवास में पहुंचकर के अपनी खुशियां वृद्धि जनों के साथ बाटी और भोजन वितरण करवाया भोजन में पूरी सब्जी छोले चावल और मिष्ठान का वितरण किया गया, हृदेश कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि मैं सीता रसोई का संरक्षक सदस्य हूं और निरंतर हमारे परिवार के द्वारा वैवाहिक वर्षगांठ जन्मदिवस के जैसे अवसर पर हम लोग सीता रसोई के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम करते हैं यह सेवा हमारे निरंतर 9 वर्षों से चली आ रही है और चिकित्सा सुविधा गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा शादी में सहयोग जैसे कार्य सीता रसोई के द्वारा किए जाते हैं सीता रसोई के महासचिव सुधांशु कौशिक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया महिला विंग की अध्यक्ष सुप्रीत सिंह ने सभी महिलाओं को अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया क्षेत्रीय पार्षद गीता शर्मा जी के द्वारा सभी महिलाओं को जल संरक्षण के बारे में बताया भोजन व्यवस्था के सहयोग में श्रीमती बीना सिंह जूही माथुर विवेक पांडे दीपक गुप्ता राजेंद्र प्रसाद सक्सेना डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह जूही माथुर शिवम कुमार गुप्ता एवं वृद्ध जन आवास की प्रबंधक शिखा सिंह एवं पूरा वृद्ध जन आवास परिवार सेवा में और भोजन वितरण के सहयोग में उपस्थित रहा आभार अभिव्यक्ति अध्यक्ष उदयभान सिंह ने की