Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीतापुर / थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न,सौहार्द रखने की अपील

थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न,सौहार्द रखने की अपील


रिपोर्ट: हाशिम मलिक
आगामी ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए थाना तम्बौर परिसर में शुक्रवार की शाम को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल ने की। बैठक में मुस्लिम धर्म गुरुओं व क़स्बे के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया ।
सुरेश कुमार पटेल ने धर्मगुरुओं तथा जनप्रतिनिधियों को बताया कि आने वाले दिनों में ईद का त्यौहार शांति के माहौल में किस तरह से मनाया जाए ,जिसके संबंध में उन्होंने विस्तार से अवगत कराया ।बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई ।
बैठक में यह भी कहा गया कि शासन की मंशा के अनुसार किसी भी धार्मिक संस्थाओं अथवा जाति समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक जुलूस अथवा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में सरकार के आदेशानुसार प्रतिबंध रहेगा, अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
पटेल ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त किया जाना बेहद आवश्यक है। अनुमति के बिना इस तरह के कार्य प्रतिबंधित हैं।सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर इमाम ईदगाह मौलाना इसराइल,जामा मस्जिद मोहतमीम मौलाना क़दीर,मौलाना उस्मान,अबुल खैर नदवी, कारी अबरार, हारुन खान नेता,झब्बन बैग, सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहें.

About Public News 7

Check Also

चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन।लड़कियों ने ज्यादातर प्रतियोगिताओं में मारी बाजी

🔊 पोस्ट को सुनें सीतापुर।लहरपुर तहसील का तेजी से बढ़ता हुआ मान्यता प्राप्त चुन्नू मुन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *