अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषदः पीतल बस्ती महानगर मुरादाबाद में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
स्थान:लाला फूल कुमार सरस्वती शिशु मंदिर ,कल्याणपुर,पीतल बस्ती , मुरादाबाद। दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के चरणों में दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसमें सम्मिलित रहे:
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय जी,प्रांत संगठन श्री प्रमोद सैनी जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री रोहन सक्सेना जी,श्री अमित अग्रवाल महानगर महामंत्री AHP, गौरव सैनी विभाग महामंत्री RBD मुरादाबाद महानगर
प्रमुख उपस्थिति कार्यकर्ता
दीप खुराना ,प्रियंक शर्मा,कैलाश प्रजापति,गुड्डू,कांता प्रसाद,हरेंद्र,अमित,गंगा,अमर सिंहा,आकाश,सरजीत,शिवम,रोहित,राकेश,कृष,एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता,कुल मिलाकर 150 कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित रहे।
प्रमुख सत्र एवं विषय-वस्तु
1. उद्घाटन सत्र
श्री देवेश उपाध्याय जी ने देश की वर्तमान परिस्थितियाँ, संगठन की स्थापना का उद्देश्य, लक्ष्य और आयामों पर संक्षिप्त परिचय दिया व प्रान्त संगठन मंत्री श्री प्रमोद सैनी जी ने ‘संगठन समिति, प्रवास एवं संपर्क अभियान’ की रणनीति समझाई—कैसे गांव-गांव जाकर समाज के प्रेरित व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर संगठन को सुदृढ़ किया जाए।
2. द्वितीय सत्र श्री रोहन सक्सेना ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की संरचना, संचालन पद्धति और टीम निर्माण के मानदंड प्रस्तुत किए।
3. तृतीय सत्र श्री अमित अग्रवाल जी ने ‘दायित्व बोध’ और संगठनात्मक बैठकों के उद्देश्यों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
4. समापन सत्र श्री गौरव सैनी जी ने “हनुमान चालीसा—क्यों, किसके लिए और कैसे” विषय में गहन रूपरेखा बताई तथा हर गांव‑हर मोहल्ले में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने की विस्तृत योजना साझा की।