Breaking News
Home / न्यूज़ / आज दिनांक 1अगस्त 2024 शुक्रवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा पूर्ण भव्यता से अधिष्ठापन समारोह का मोती महल होटल में आयोजन किया गया।

आज दिनांक 1अगस्त 2024 शुक्रवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा पूर्ण भव्यता से अधिष्ठापन समारोह का मोती महल होटल में आयोजन किया गया।


अधिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन

आज दिनांक 1अगस्त 2024 शुक्रवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा पूर्ण भव्यता से अधिष्ठापन समारोह का मोती महल होटल में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम और दीपप्रज्वल्लन कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डिस्टिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपा खन्ना जी ने नव अध्यक्ष रोटेरियन रामचंद्र सोती,सचिव रोटेरियन अनिल शर्मा सहित बोर्ड सदस्यों को पद,निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंडलाध्यक्ष रोटेरियन दीपा खन्ना जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा,ईमानदारी को बढ़ावा और विश्व में शांति और सद्भावना के लिए निरंतर प्रयास करना है।हमें समाज सेवा के कार्यों में निरंतर लगे रहना है। साथ ही साथ अपने राष्टृ,धर्म और संस्कृति की परम्पराओं पर चलने का आहवाहन किया।आपने क्लब द्वारा पिछले वर्ष डिस्ट्रिक्ट आभार सभा में क्लब द्वारा 5अवार्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई दी तथा क्लब द्वारा निरंतर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन रामचन्द्र सोती ने वर्ष (2024-25)हेतु आगामी क्लब के सामाजिक सेवा प्रकल्प, क्लब की आगामी गतिविधियां,और इस वर्ष को महिला सशक्तिकरण वर्ष मनाने का संकल्प लिया। पिछले वर्ष की अध्यक्ष रोटेरियन इला सिंह ने सभी का समाज हित में किए गए कार्यों के लिए क्लब के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।सभा का सुंदर संचालन रोटेरियन डॉ.गोविन्द नौन्याल ने किया।तथा आभार एवं धन्यवाद रोटेरियन अमित रस्तोगी ने व्यक्त किया। सीएजी रोटेरियन सुशील साहू,डिस्टिक्ट डायरेक्टर रोटेरियन दिवाकर अग्रवाल,एजी रोटेरियन अभिषेक अग्रवाल,आर ए जी रोटेरियन प्रशांत सिंहल, जैड ए जी रोटेरियन संजीव सक्सेना ने रोटरी रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट के द्वारा समाज हित में किये जा रहे सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष रामचंद्र सोती, रोटेरियन अनिल शर्मा, रोटेरियन इला सिंह, डॉक्टर गोविंद नौन्याल,विजय अरोरा,राकेश कुमार रस्तोगी,नीरू रस्तोगी, डॉ.मनोज रस्तोगी,अमित रस्तोगी, सुदेश आर्य,भारत भूषण सिक्का,रविंद्र अग्रवाल,सुनील पथिक,रोहित रस्तोगी,हिमांशु राठौर,पीयूष रस्तोगी,रवि देव,यश रस्तोगी ,मुकेश अग्रवाल,निर्भय गुप्ता ,संतोष नारंग,राहुल नारंग,अनुज चौहान,रविंद्र रस्तोगी, सुरभि अग्रवाल,अंशु रस्तोगी,रीतु रस्तोगी,नीलम रस्तोगी,रेखा पथिक,संगीता सिक्का,यश शर्मा, अंजू सोती,पूर्णिमा शर्मा,सुबोध भारद्वाज,अनुज अग्रवाल ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

About Public News 7

Check Also

आगामी 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात कैंसर सर्जन परम आदरणीय डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी का मुरादाबाद महानगर में आगमन होने जा रहा है

🔊 पोस्ट को सुनें रोहन सक्सेना राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समस्त मीडिया बंधुओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *