Breaking News
Home / न्यूज़ / मुरादाबाद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, संभल में कल करेंगे जांच, अधिकारियों ने की मुलाकात

मुरादाबाद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, संभल में कल करेंगे जांच, अधिकारियों ने की मुलाकात


Sambhal: मुरादाबाद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, संभल में कल करेंगे जांच, अधिकारियों ने की मुलाकात

संभल में हुए बवाल की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्य मुरादाबाद पहुंचे। रविवार को आयोग की टीम संभल जाएगी और स्थिति का आकलन कर जांच करेगी। इस बवाल में पांच लोगों की मौत हुई थी और पुलिस पर पथराव और फायरिंग के आरोप लगे थे।

संभल में बवाल की जांच करने के लिए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सहित दो सदस्य शनिवार की शाम मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां मंडलायुक्त, डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों से मुलाकात की। रविवार को न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जांच के लिए संभल जाएंगे।

कोर्ट के आदेश पर संभल स्थित जामा मस्जिद की जांच करने के लिए कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व में सर्वे टीम 24 नवंबर को गई थी। जांच के दौरान लोगों ने सर्वे टीम का विरोध किया। पुलिस के बल प्रयोग करने पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

इस दौरान फायरिंग भी हुई। बवाल के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस, सपा सहित अन्य दलों ने जोरदार ढंग से आवाज उठाई। संसद में भी इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच करने के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया।

आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा, सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन बनाए गए। शनिवार को आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश और पूर्व डीजीपी एके जैन सर्किट हाउस आए।

मुरादाबाद से राजन सहगल की रिपोर्ट।।

About Public News 7

Check Also

दिनांक 17-4-25 को भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य का अधिष्ठापन समारोह रेड सफ़ायर बैंकेट हॉल, मुरादाबाद में हुआ।

🔊 पोस्ट को सुनें दिनांक 17-4-25 को भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य का अधिष्ठापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *