Breaking News
Home / न्यूज़ / मुरादाबाद जीआरपी थाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान ट्रेनों में यात्रियों संग जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी आसिफ को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद जीआरपी थाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान ट्रेनों में यात्रियों संग जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी आसिफ को किया गिरफ्तार


 

मुरादाबाद जीआरपी थाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान ट्रेनों में यात्रियों संग जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी आसिफ को किया गिरफ्तार .

कटघर क्षेत्र रामगंगा रेलवे ओवर ब्रिज के भीतर हुईं मुठभेड। पुलिस को देख आरोपी ने की फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली.

बीते 20 दिन पहले गजरौला के पास आरोपी ने एक यात्री को बनाया था जहरखुरानी का शिकार, ज्यादा जहर देने के चलते हो गई थी यात्री की मौत.

सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया की अभियुक्त आसिफ पुत्र यूसुफ जनपद अमरोहा का निवासी हैं, वह आज ट्रेन में जहरखुरानी की घटना को अंजाम देता, इससे पहले मुखबिर की सूचना पर मुठभेड के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी आसिफ सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए आउटर पर खड़ी ट्रेनों में चढ़ कर यात्रियों को अपना जहर खुरानी का शिकार बनाया करता था पुलिस ने अभियुक्त आसिफ के कब्जे से तमंचा कारतूस खोखा बरामद किया हैं, जीआरपी पुलिस की माने तो आसिफ के बड़े बड़े जहर खुरानी गिरोह से संबध हैं

 

मुरादाबाद से ज्ञानेन्द्र शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट

About Public News 7

Check Also

दिनांक 17-4-25 को भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य का अधिष्ठापन समारोह रेड सफ़ायर बैंकेट हॉल, मुरादाबाद में हुआ।

🔊 पोस्ट को सुनें दिनांक 17-4-25 को भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य का अधिष्ठापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *